गुवाहाटी में रॉयल्स की धीमी बैटिंग, कोलकाता को मिला 152 का लक्ष्य

Updated: Wed, Mar 26 2025 21:29 IST
गुवाहाटी में रॉयल्स की धीमी बैटिंग, कोलकाता को मिला 152 का लक्ष्य
Image Source: X

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151/9 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत सधी हुई रही, लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल (33 रन) और यशस्वी जायसवाल (29 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर में संजू सैमसन (13) को वैभव अरोड़ा ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान रियान पराग (25) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के लगाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर डी कॉक को कैच थमा बैठे। 10 ओवर तक राजस्थान ने 76/4 का स्कोर बना लिया था।

ध्रुव जुरेल ने पारी संभालने की कोशिश की और 33 रन बनाए, लेकिन उन्हें हर्षित राणा ने आउट कर दिया। वहीं, जोफ्रा आर्चर (16 रन, 6 गेंद) ने आखिरी ओवरों में दो छक्के लगाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती (4-0-17-2) सबसे किफायती साबित हुए। वहीं, मोइन अली (2/23), वैभव अरोड़ा (2/33) और हर्षित राणा (2/36) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।

अब राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी पर सबकी नजरें होंगी, क्या वे इस स्कोर का बचाव कर पाएंगे?

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें