IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स - MyTeam11 फैंटसी क्रिकेट टिप्स, संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2020, राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स: मैच डिटेल्स
- दिनांक - 9 अक्टूबर , 2020
- समय - शाम 7:30 बजे IST
- स्थान - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू :
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक कुल 5 मैच खेले है जिसमें उन्हें 2 में जीत तो वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने इस बार 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान कायम किया हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में टीम के बल्लेबाजों ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था और सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को छोड़कर जिन्होंने कुल 70 रनों की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया। स्टीव स्मिथ और ओपनर यशस्वी जैसवाल भी बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे है और संजू सैमसन का बल्ला भी कुछ मैचों से खामोश रहा है।
टीम की गेंदबाजी की बात करे तो पिछले मैच में युवा कार्तिक त्यागी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था जिन्होंने जोफ्रा आर्चर का अच्छा साथ निभाया था। टीम के स्पिनर श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया को भी बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी और विकेट चटकाने होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार दिल्ली की टीम कमाल कर रही है। टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। बीच के ओवरों में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी तेजी से रन बना रहे है। अंत के ओवरों में मार्कस स्टोइनिस तेजी से रन बनाने में माहिर है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में 53 रनों की पारी खेली थी।
दिल्ली की गेंदबाजी की बात करे तो तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने अभी तक अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को शांत रखा है। पिछले मैच में स्पिनर अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और उन्हें किफायती गेंदबाजी के लिए "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा रविचंद्रन आश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की है और उनका अनुभव टीम के लिए काम आ रहा है।
HEAD TO HEAD :
- कुल मैच - 20
- राजस्थान रॉयल्स - 11
- दिल्ली कैपिटल्स - 9
टीम न्यूज
राजस्थान रॉयल्स - राजस्थान की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो चुकी है और वो 10 अक्टूबर के बाद होने वाले मैचों के लिए टीम के सतह जुड़ जाएंगे। अभी वो सेल्फ आइसोलेशन में है।
दिल्ली कैपिटल्स - अमित मिश्रा को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में उंगलियों में चोट लगी थी जिसके कारण अब वो आईपीएल के इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके है।
मौसम का हाल - मैच के दिन वहां का तापमान वहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट - सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए पिछले मैच में यहां दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो गई थी। हालांकि शारजाह के मैदान काफी छोटा है और यहां बड़े स्कोर की उम्मीद है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI :
राजस्थान रॉयल्स - जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जैसवाल / मनन वोहरा, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर , मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स फैंटसी XI:
विकेटकीपर - संजू सैमसन, जोस बटलर (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान)
बल्लेबाज - स्टीवन स्मिथ, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर्स - अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - जोफ्रा आर्चर, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा