मुंबई में अंडर-19 क्रिकेट टीम प्रशिक्षक राजेश सावंत की रहस्मयी मौत, क्रिकेट जगत शौकाकुल

Updated: Sun, Jan 29 2017 14:20 IST

मुंबई, 29 जनवरी | भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक राजेश सावंत को मुंबई में उनके होटल के कमरे में मृत पाया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि राजेश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए राजेश मुंबई में टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे थे। सीरीज हार से बचने के लिए कोहली एण्ड कंपनी और इंग्लैंड के बीच होगा करो या मरो वाला मुकाबला

वेबसाइट 'स्पोर्टस्टार' ने बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के हवाले से बताया, "मुझे इतना पता चल पाया है कि वह आज (रविवार) सुबह टीम की गतिविधियों में शामिल होने नहीं आए। इस कारण सभी उन्हें देखने पहुंचे और तभी हमने देखा कि होटल के कमरे में वह मृत पड़े हैं। मैंने प्रोफेसर शेट्टी को घटनास्थल पर जाकर मुझे हर समय सूचना देने के लिए कहा है।"

रवींद्र जडेजा के साथ बड़ा हादसा

अफगानिस्तान की कोचिंग स्टाफ के सदस्य रहे राजेश इस माह की शुरुआत में इंग्लैंड की एकादश टीम के खिलाफ इंडिया-ए टीम के साथ थे। इसके अलावा, सावंत ने गुजरात के खिलाफ शेष भारत की टीम को ईरानी कप टूर्नामेंट के लिए भी तैयार किया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें