'विराट कोहली को छोटे बल्लेबाज केएल राहुल से सीखना चाहिए कि कैसे खेलें'
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चल रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और महज 15 रनों पर उसने अपने चार विकेट गंवा दिए।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 0 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा ने कोहली की तकनीक को लेकर बड़ी बात कही है। रमीज राजा ने कहा है कि विराट कोहली को केएल राहुल से सीखना चाहिए की सॉफ्ट हैंड से कैसे खेंले।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'केएल राहुल ने बहुत ही आला बैटिंग की। सॉफ्ट हैंड के साथ खेले और पूरी तरह से रिदम में नजर आ रहे थे वो। कई दफा एक छोटा बल्लेबाज आपको एक बहुत बड़ा सबक दे देता है। अगर आप विराट कोहली बनाम केएल राहुल की बात करें तो आप बहुत कुछ सीख सखते हैं। विराट कोहली को अब सीखना यही है कि कड़े हाथ से नहीं खेलना है और अपने आप को वक्त देना है।'
बता दें कि 97 रनों की ठोस शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और महज 15 रनों पर उसने अपने चार विकेट गंवा दिए थे। केएल राहुल दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रहे। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले दिन ही 183 रनों पर सिमट गई थी।