पूर्व मंत्री और सांसद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बेटे ने नशे में ठोकी कार, गए जेल
23 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। नुवान कुलसेकरा के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी को पुलिस ने एक्सिडेंट के माले में गिरफ्तार किया है। नशे की हालत में ड्राइविंग कर के एक्सीडेंट करने के माले में पुलिस ने श्रीलंका के ऑलराउंडर रमिथ रम्बुकवेला को गिरफ्तार किया है।
भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ अजब-गजब वाकया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
उन्हें 48 घंटे बाद में कोर्ट पेश किया जाएगा। रम्बुकवेला ने श्रीलंका के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऑफ स्पिनर और निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज के भूमिका निभाने वाले 25 वर्षीय रम्बुकवेला ने साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पल्लेकेले में श्रीलंका के लिए अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
रिद्धिमान साहा ने 28 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ये अनचाहा कारनामा
इसके बाद अगले 18 महीने तक उन्हें टीम में मौका नहीं लेकिन इस साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी-20 मुकाबला खेला। रम्बुकवेला गुरुवार सुबह नशे की हालत में कार चला रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। हालांकि कार से हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। रम्बुकवेला का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
साल 2013 में श्रीलंका ‘ए’ टीम की तरफ से इंग्लैंड जाते वक्त उन्होंने 35000 फीट की ऊंचाई पर ब्रिटिश एयरवेज के एयरक्राफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। यहीं नहीं इसके अलावा इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड में वे एक साथी क्रिकेटर किथुरवान विथानागे के साथ एक नाइट क्लब में झगड़े के चलते खबरों में छाये थे।