रणजी ट्रॉफी 2016: तारे, अय्यर ने मुंबई को संभाला
राजकोट, 2 जनवरी । तमिलनाडु ने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन सोमवार के अंतिम सत्र में मुंबई के तीन अहम विकेट लेकर उसे परेशानी में डाल दिया है। श्रेयस अय्यर (नाबाद 24) और कप्तान आदित्य तारे (नाबाद 19) ने हालांकि इसके बाद 43 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।
ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि.
दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर अभी 134 रन पीछे हैं। तमिलनाडु को 305 के स्कोर पर रोकने के बाद मुंबई अच्छी शुरुआत नहीं कर सका। पदार्पण मैच खेलने उतरे पृथ्वी शॉ (4) एक चौका मार कर पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।
दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रफुल्ल वाघेला (48) को सूर्यकुमार यादव (73) का साथ मिला और दोनों टीम को शुरुआती झटके से उबारा। प्रफुल्ल ने पूर्व कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई। शानदार फॉर्म में चल रहे विजय शंकर ने 116 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाने वाले यादव को पवेलियन भेजा। यादव जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 125 रन था। अर्धशतक से दो रन दूर वाघेला भी जल्द ही रन आउट हो पवेलियन लौट गए।
VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिखा धोनी की तरह विकेटकीपिंग करने वाला खिलाड़ी, फैन्स हुए हैरान
टीम के खाते में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि सिद्धेश लाड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले छह विकेट के नुकसान पर 261 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम अपने खाते में कुल 41 रनों का इजाफा कर पाई। कल के नाबाद बल्लेबाज विजय शंकर (50) अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए।
उनके जाने के बाद अश्विन क्राइस्ट (31) ने एक छोर से रन बनाना चालू रखा। क्राइस्ट का विकेट 305 रनों पर गिरा। इसी स्कोर पर कृष्णमूर्ति विग्नेश के रूप में तमिलनाडु का आखिरी विकेट गिरा। मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर और अभिषेक नायर ने चार-चार विकेट लिए। बलविंदर संधु और विजय गोहिल को एक-एक विकेट मिला।