युवी और हरभजन सिंह एक साथ करेगें मैदान पर वापसी, रणजी ट्रॉफी में पंजाब टीम में होगें शामिल

Updated: Fri, Sep 29 2017 16:04 IST

29 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। भारत के महान दिग्गज युवराज सिंह और टर्बनेटर हरभजन सिंह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। हरभजन सिंह और युवराज सिंह इस रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगें।

हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

हिन्दुस्तान टाइम्स के खबर के अनुसार रणजी सीजन 2017-18 में हरभजन सिंह पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं तो वहीं युवराज सिंह के उपकप्तान बनेनें के असार नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि दोनों दिग्गज को लिए यह रणजी सीजन खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। यदि दोनों महान दिग्गज को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी है तो रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर चयनकर्ताओं के दिलों में आस जगानी होगी। हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

आपको बता दें कि युवराज सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी फिटनेस अच्छी नहीं है जिसके कारण वो इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनानें में असफल रहे हैं। ऐसे में युवी दिन रात फिटनेस को लेकर मेहनत कर रहे हैं। 

हालांकि अभी तक पंजाब की टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पंजाब की टीम में दोनों दिग्गज शामिल होगें। यहां तक कि युवराज सिंह पंजाब के कोच अजय रात्रा के साथ अभी से ट्रेनिंग सेशन में शामिल हो रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें