अर्जुन तेंदुलकर ने बैटिंग में कड़ी मेहनत की, जानकर अच्छा लगा: DK

Updated: Thu, Dec 15 2022 11:32 IST
Dinesh Karthik on Arjun Tendulkar

महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुर्खियों में हैं। रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में गोवा बनाम राजस्थान के मुकाबले में गोवा के लिए नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने शतक जड़ा। इस शतक के बाद अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ हो रही है वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उर्फ DK ने भी इसपर रिएक्ट किया है।

क्रिकबज पर एक शो के दौरान बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैंने अर्जुन को काफी देखा है, आप जानते हैं वो बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं जो थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन बल्ले से भी उनमें प्रतिभा निश्चित रूप से है। आप देख सकते हैं कि वह गेंद को हिट कर सकता है, मुझे लगता है कि शतक बनाना काफी खास है।'

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'उनको बहुत-बहुत बधाई। हम आम तौर पर अर्जुन तेंदुलकर को बल्ले से नहीं जोड़ते हैं लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है।'बता दें कि साल 1988 में 34 साल पहले अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक जड़ा था। 

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस शानदार पारी के दौरान अर्जुन के बल्ले से 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। लिस्ट-ए करियर में अर्जुन ने 9 मैचों में 6.60 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट झटके हैं। आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को रिटेन किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें