रणजी ट्रॉफी : तनम्य, तेजा के शतकों से मजबूत हैदराबाद

Updated: Wed, Nov 21 2018 23:34 IST
Image - Google Search

हैदराबाद, 21 नवंबर - सलामी बल्लेबाज तनम्य अग्रवाल (120) और मध्यक्रम के बल्लेबाज रवि तेजा (नाबाद 115) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी अतंर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के दूसरे दिन दिल्ली के सामने अपनी पहली पारी में 460 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। दिल्ली अभी भी हैदराबाद से 439 रन पीछे है। सार्थक रंजन तथा हितेन दलाल छह और 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

हैदराबाद ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 232 रनों के साथ की थी। तनम्य अपने खाते में आठ रनों का और इजाफा कर पवेलियन लौट लिए। उन्हें कुलवंत खेजरोलिया ने अपना शिकार बनाया। तनम्य ने अपनी पारी में 272 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। 

उनके जाने के बाद रवि तेजा ने शतकीय पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। रवि ने अपनी नाबाद पारी में 206 गेंदों पर नौ चौके एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली। चामा मिलिंद ने उनका अच्छा साथ दिया और 127 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। 

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और अन्य मैच में मध्यप्रदेश ने पंजाब के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। पंजाब को पहली पारी में 293 रनों पर रोकने के बाद मध्य प्रदेश ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 184 रनों के साथ किया है। 

दिन का खेल खत्म होने तक रजत पाटिदार 63 और कप्तान नमन ओझा 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

पाटीदार ने 125 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके लगाए हैं। नमन ने भी अभी तक 125 गेंदें खेलीं जिन पर दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। 

मध्य प्रदेश ने आर्यमन बिड़ला (31) और मोहनीश मिश्रा (34) के रूप में अपने दो विकेट खो दिए हैं। 

पंजाब ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 253 रनों के साथ की थी। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जीवनजोत सिंह (124) अपने खाते में एक रन जोड़ कर आउट हो गए। इसके बाद विकटों को झड़ी लग गई और पंजाब जल्दी पवेलियन लौट ली। 

मध्य प्रदेश के लिए कुलदीप सेन ने पांच और आवेश खान ने चार विकेट अपने नाम किए। 

ओंगले में खेले जा रहे एक और मैच में तमिल नाडु भी आंध्र प्रदेश के बाद लड़खड़ाती दिख रही है। तमिल नाडु ने एम. मोहम्मद के चार विकेट टी. नटराजन और साइ किशोर के तीन-तीन विकेटों के दम पर आंध्र प्रदेश को 216 रनों पर समेट दिया। 

दिन का खेल खत्म होने तक उसने तीन विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। तमिल नाडु ने कौशिक गांधी (38), अभिनव मुकुंद (31) और कप्तान बाबा इंद्रजीत (7) के विकेट खो दिए हैं। बाबा अपराजित 27 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि एन. जगदीशन आठ रन बनाकर विकेट पर खड़े हैं।

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी जलज सक्सेना ने एक बार फिर केरल के लिए बेहतरीन पारी खेल बंगाल के खिलाफ उसे अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। 

केरल ने मैच के पहले ही दिन बंगाल को 147 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद दूसरे दिन जलज की 143 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 291 रन बना 144 रनों की बढ़त ले ली थी। बंगाल अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत से वंचित रह गई। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने एक विकेट के नुकसान पर पांच रन बना लिए हैं। वह अभी भी केरल से 139 रन पीछे है। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें