रणजी ट्रॉफी : पहली पारी में विदर्भ का विशाल स्कोर

Updated: Wed, Nov 21 2018 23:31 IST
Image - Google Search

नागपुर, 21 नवंबर - कप्तान फैज फजल (151), वसीम जाफर (153) के बाद अक्षय वाडकर (नाबाद 102) की पारियों की मदद से मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में बड़ौदा के खिलाफ अपनी पारी छह विकेट के नुकसान पर 529 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने सधी हुई शुरुआत करते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। 

विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन बुधवार को मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 268 रनों से आगे खेलना शुरू किया। उसे दिन का पहला झटक जाफर के रूप में लगा। 

जाफर ने अपनी पारी में 284 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए। उनके जाने के बाद फजल भी आउट हो गए। फजल ने 356 गेंदों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। 

यहां से वाडकर ने टीम का जिम्मा संभाला। जैसे ही उनका शतक पूरा हुआ विदर्भ ने अपनी पारी घोषित कर दी। वाडकर ने अपनी नाबादा पारी में 156 गेंदें खेलीं और 15 चौके लगाए। 

केदार देवधर और आदित्य वाघमोड़े ने दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों 20-20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

बालगाम में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मुंबई की टीम कर्नाटक के मजबूत स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। कर्नाटक ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे। मुंबई ने दूसरे दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 99 रनों के साथ किया। 

दिन का खेल खत्म होने तक जय बिष्ट 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। कर्नाटक ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 263 रनों के साथ की थी। सिद्धार्थ ने अपनी शतकीय पारी को आगे बढ़ाया और 161 रन तक खींच कर ले गए। उन्होंन अपनी पारी में 299 गेंदें खेलीं और 19 चौकों के साथ दो छक्के लगाए। 

कप्तान श्रेयस गोपाल ने 48 रन बनाए। अंत में जगदीश सुचित ने 30 रन और अभिनव मुकुंद ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। 

नादियाद में गुजरात और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच में सौराष्ट्र ने पहली पारी में शानदार शुरुआत करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। गुजरात ने अपनी पहली पारी में 324 रन बनाए थे। सौराष्ट्र अभी भी अपनी विपक्षी टीम से 103 रन पीछे है। 

दिन का खेल खत्म होने तक हारविक देसाई 79 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ शेल्डन जैक्सन 22 रन बनाकर नाबाद हैं। देसाई ने स्नेल पटेल (69) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रम जोड़े। देसाई 213 गेंदों का सामना कर चुके हैं और 13 चौके और एक छक्का मार नाबाद हैं। 

रायपुर में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ ने रेलवे को संकट में डाल दिया है। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए हैं और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे के चार विकेट 132 रनों पर ही चटका दिए हैं। 

सटम्प्स तक प्रथम सिंह नाबाद 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान मनोज रावत 16 रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें