रणजी ट्रॉफी में केरल ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त दी, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

Updated: Sun, Dec 16 2018 16:53 IST
Twitter

16 दिसंबर। केरल ने यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-बी के मैच में तीसरे दिन रविवार को दिल्ली को पारी और 27 रनों से करारी शिकस्त दी। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के कारण फॉलोऑन झेल रही दिल्ली ने रविवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 41 रनों से आगे खेलना शुरू किया। 
मेहमान टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कप्तान ध्रुव शोरे (17) के रूप में छठा विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

शिवम शर्मा (33) और सुबोध भाटी (30) ने अंत में पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दिल्ली की टीम महज 154 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

दिल्ली के लिए अनुज रावत ने भी 31 रनों का योगदान दिया। केरल की ओर से संदीप वॉरियर और जलज सक्सेना ने तीन-तीन और बासिल थम्पी एवं सियोमोन जोसफ ने दो-दो विकेट चटकाए। 
केरल ने अपनी पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें