Ranji Trophy: दूसरी पारी में भी युवराज के बल्ले ने दिखाया दम, खेली धमाकेदार पारी

Updated: Sun, Oct 16 2016 00:29 IST

16 अक्टूबर, रोहतक (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ  तीसरे दिन एक बार फिर युवराज सिंह ने पंजाब की दूसरी पारी में धमाकेदार पारी खेलते हउए 120 गेंद पर 76 रन बनाए। आपको बता दें कि पहली पारी में भी युवराज के बल्ले ने कमाल किया था तो 177 रन की पारी खेली थी।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

दूसरी पारी में 77 रन की पारी में युवराज सिंह ने 8 चौके और 1 छक्के भी जमाए हैं। युवराज के अलावा पंजाब के तरफ से दूसरी पारी में तरूवर कोहली ने 35 रन बनाए हैं। पंजाब की टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर175 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।

BREAKING: पहले वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में इस दिग्गज की वापसी, प्लेइंग इलेवन में खेलेगें

तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश की टीम ने 26 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं।

BREAKING: धोनी ने बताया कब मिलेगी कोहली को वन डे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी..

गौरतलब है कि पहली पारी में पंजाब की टीम ने 378 रन बनाए थे जिसके जबाव में मध्यप्रदेश की टीम ने 247 रन पहली पारी में बनाए थे। मध्यप्रदेश को जीत के लिए मैच जीतने के लिए 281 रन की जरूरत है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें