राशिद खान ने तोड़ा मिचेल स्टार्क औऱ ब्रेट ली का रिकॉर्ड, सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

Updated: Mon, Feb 28 2022 18:30 IST
Image Source: AFP

Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सोमवार (28 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। राशिद ने अपने कोटे के 10 ओवरों में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने मुश्फिकुर  रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया। राशिद सबसे कम पारियो में 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

राशिद ने सिर्फ 76 वनडे पारियों में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने मिचेल स्टार्क औऱ ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क ने 77 पारियों में ब्रेट ली ने 80 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं ट्रेंट बोल्ट और अजंता मेंडिस ने 81-81 पारियों में 150 विकेट चटकाए थे। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है सकलेन मुश्ताक हैं, जो आंकड़े तक 75 पारियों में पहुंचे थे। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

राशिद की गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की टीम 46.5 ओवरों में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 40.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। हालांकि बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें