CT 2025: राशिद खान इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, AUS के खिलाफ के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका

Updated: Thu, Feb 27 2025 16:57 IST
Image Source: Twitter

Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के पास शुक्रवार (28 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। 

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में राशिद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह केवल एक विकेट ही हासिल कर पाए। 

वनडे मे 200 विकेट

राशिद अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। राशिद ने अभी तक खेले गए 113 वनडे मैच की 106 पारियों में 199 विकेट लिए हैं।  

एलन डोनाल्ड को पछाड़ने का मौका

राशिद सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने के मामले में एलन डोनाल्ड को पछाड़ सकते हैं, जो 117  वनडे में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

वनडे में सबसे तेज 200 विकेट

मिचेल स्टार्क- 102 मैच

सकलेन मुश्ताक- 104 मैच

मोहम्मद शमी- 104 मैच

ट्रेंट बोल्ट- 107 मैच

ब्रैट ली- 112 मैच

एलन डोनाल्ड- 117 मैच

2000 रन और 400 विकेट

राशिद ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 214 मैचों की 153 पारियों में 1977  रन बनाए हैं। 23 रन बनाते ही वह अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने के साथ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगी। अफगानिस्तान को पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी और दूसरे में उसने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया और बारिश के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल तीन पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें