'खिलाड़ी है या मशीन', राशिद खान ने 21वीं सदी के एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया

Updated: Sun, Mar 14 2021 15:21 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान और ज़िम्बाबवे के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अफगानी स्पिनर राशिद खान ने एक खास कारनामा किया।

राशिद ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 99.2 ओवर गेंदबाजी की है साल 1998 के बाद सबसे ज्यादा है। साथ ही 21वीं सदी में किसी एक मैच में इतने ओवर तक गेंदबाजी करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनें।

23 साल पहले यह कारनामा श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने मैच में कुल 113.5 ओवर फेंके थे। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर हुए उस मुक़ाबले में मुरलीधरन ने कुल 113.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 41 मेडेन ओवर शामिल है। इस दौरान मुरलीधरन ने 16 विकेट भी हासिल किए थे।

पहली पारी में राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किए थे वहीं दूसरी में 7 विकेट।

मजेदार बात यह है कि इस मैच में कुल 99.2 ओवर फेंके है। जबकि पिछले दो बिग बैश लीग के सीजन में उन्होंने कुल मिलाकर 94.2 ओवर ही फेंके थे।

बता दें कि राशिद खान पिछले कुछ साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले साल वो अगस्त के महीनें सीपीएल, बाद में फिर आईपीएल, बीबएल, पीएसएल, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज और अब अपने जिमबाब्वे के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज। इतने क्रिकेट के बावजूद उन्होंने अपनी फिटनेस का बना कर रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें