VIDEO: बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देने ड्रेसिंग रूम पहुंचे शास्त्री, पंत को लेकर दी रोंगटे खड़े करने वाली स्पीच
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 42 रनों की जुझारू पारी तो खेली ही लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी अहम योगदान देते हुए तीन कैच पकड़े। पंत को उनकी शानदार फील्डिंग के लिए ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच भी चुना गया।
हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में अलग अंदाज़ में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में आए और पंत को ये मेडल दिया। इस दौरान उन्होंने पंत को लेकर एक मोटिवेशनल स्पीच भी दी जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ऋषभ पंत की दुर्घटना के बारे में सुना तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए विकेटकीपर को वापस मैदान में देखना दिल को छू लेने वाला है।
शास्त्री ने कहा, "मैं ऋषभ के लिए बस इतना ही कहूंगा। शानदार प्रदर्शन। जब मैंने उसके एक्सीडेंट के बारे में सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। जब मैंने उसे अस्पताल में देखा तो उसकी हालत और भी खराब थी। फिर वहां से वापस आकर भारत बनाम पाकिस्तान के सबसे बड़े मैचों में से एक में ए-जोन में वापस आना दिल को छू लेने वाला है। बल्लेबाजी, हर कोई जानता है। आप क्या करने में सक्षम हैं, आपके पास क्या एक्स-फैक्टर है। लेकिन ऑपरेशन के बाद आपने जिस तरह से विकेटकीपिंग और मूवमेंट की रेंज में तेजी से वापसी की है, वो इस बात का प्रमाण है कि आपने कितनी मेहनत की है। सिर्फ अपने लिए ही नहीं, ये दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। विपरीत परिस्थितियों से, मौत के मुंह से भी आप जीत छीन सकते हैं। इसलिए बहुत बढ़िया, अच्छा काम करते रहिए।"
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 19 ओवर में 119 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 42(31) रन ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। अक्षर पटेल ने 20(18) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। पंत और अक्षर ने तीसरे विकेट के लिए 39 (30) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। हारिस रऊफ और नसीम शाह ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। मोहम्मद आमिर के खाते में एक विकेट गया। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना पायी। मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। इमाद वसीम ने 23 गेंद में एक चौके की मदद से 15 रन बनाये। फखर जमान ने 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 और कप्तान बाबर ने 10 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किये। 2 विकेट हार्दिक पांड्या को मिले। एक विकेट अक्षर पटेल और अर्शदीप को मिला।