रवि शास्त्री ने ऐसा क्या किया कि लोगों को 'जेठालाल' याद आ गया

Updated: Fri, May 20 2022 22:44 IST
Ravi Shastri

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक किरदार है जिसका नाम जेठालाल है। Cricketnmore में हम जेठालाल की बात क्यों कर रहे हैं इसके पीछे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का हाथ है। रवि शास्त्री बेबाक हैं इस बात में शायद ही किसी को कोई शक है। रवि शास्त्री अपने कूल अंदाज और पार्टी मूड के लिए भी काफी ज्यादा फेमस हैं। इस बीच ट्विटर पर रवि शास्त्री ने एक के बाद एक कई पार्टी वाली फोटोज और बीयर के ग्लास की इमोजी पोस्ट की। रवि शास्त्री के इस नए अवतार को देखकर लोग उन्हें दारूबाज तक कह रहे हैं।

रवि शास्त्री ने ट्विटर का अपना बायो बदल कर उसमें दो बीयर के गिलास खड़काने वाली इमोजी पोस्ट कर लिखा, 'हमेशा शुभ घड़ी।' इसके अलावा रवि शास्त्री ने एक ट्वीट में बीयर के गिलास खड़काने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'मुझे क्या मैं तो चिल हूं।' इसके अलावा रवि शास्त्री ने पार्टी करते हुए के बाद एक कई तस्वीरें भी पोस्ट कर डालीं।  

रवि शास्त्री फूल मूड में हैं जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल की वीडियो क्लिप लगाकर लोग उनकी तुलना रवि शास्त्री से कर रहे हैं। तारक मेहता के उल्टा चश्मा के उस एपिसोड में जेठालाल ने नशा कर लिया था जिसके बाद वो अपना होश खो बैठे थे। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी रवि शास्त्री को ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'ज़्यादा चिल्ल मत होना सर नाली वाली में गिर जाओगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कंट्रोल रवि भाई कंट्रोल कहीं जोश-जोश में दिल का दरिया ना बह जाए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दबाकर दारू पिया है रवि भाई ने नशा अभी तक उतरा नहीं है इनका।'

यह भी पढ़ें: MS Dhoni: क्या फाइनल फिनिश के लिए तैयार हैं? ‘Definitely Not’

एक ने लिखा, 'भाई तुम चिल नहीं हो तुम हाई हो नशे में।' निखिल नाम के यूजर ने लिखा, 'सही किया आपने मस्त वोडका चिप्स के साथ लिया है।' बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि रवि शास्त्री को लोगों ने शराब के साथ जोड़ा हो। इससे पहले भी कई बार रवि अपने दारू पीने की आदत की वजह से ट्रोल हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें