VIDEO: रवि शास्त्री ने जाते-जाते फूंकी टीम इंडिया में जान, 90 सेकंड तक किया मोटिवेट

Updated: Tue, Nov 09 2021 17:38 IST
Ravi Shastri Farewell Speech

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो चुका है। नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया ने रवि शास्त्री की कोचिंग में अपना अंतिम मैच खेला जिसमें उसे 9 विकेट से जीत मिली। टीम इंडिया को अलविदा कहने से पहले अंतिम बार रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में अपनी स्पीच दी और खिलाड़ियों को मोटिवेट किया।

बीसीसीआई ने रवि शास्त्री से जुड़ी 1 मिनट 43 सेकेंड की वीडियो क्लिप जारी की है। इस वीडियो में रवि शास्त्री जाते-जाते टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जान फूंकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रवि शास्त्री को कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है। एक टीम के रूप में आप लोगों ने जिस तरह से खेला है, वह मेरी उम्मीदों से अधिक है।'

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों को अगर देखा जाए तो आप सब लोगों ने दुनिया भर में सभी फॉर्मेट्स में अच्छा खेला और सभी को हराया। यह बात आपको उन महान टीमों में से एक बनाती है, जिन्होंने यह खेल खेला है। हमनें सभी फॉर्मेट्स में पिछले 5-6 साल में शानदार खेल खेला है। इस टीम की गिनती महान टीमों में होगी।'

आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने पर भी बोले रवि शास्त्री: टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा, 'हां यह सही है कि हम इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पाए हैं। हम एक या दो और भी आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकते थे, पर ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आपको भविष्य में और मौके मिलेंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राहुल द्रविड़ हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच: रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया है। वहीं भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के युग की शुरुआत हो चुकी है। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं। उम्मीद है कि वो टीम के नए कप्तान के साथ मिलकर टीम इंडिया को नई ऊचाईयों पर लेकर जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें