VIDEO: रवि शास्त्री ने कमेंट्री में कर दी बहुत बड़ी गलती, सरफराज की पत्नी को बोल दिया उनकी मां

Updated: Fri, Feb 16 2024 15:39 IST
Image Source: Google

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) ने आखिरकार गुरुवार (15 फरवरी) को भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया। 26 साल के सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी।

जब सरफराज को ये डेब्यू कैप दी जा रही थी तो उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना भी स्टेडियम में मौजूद थे और इस दौरान परिवार के ये दोनों ही लोग काफी इमोशनल नजर आए। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो ये दोनों ही लोग स्टैंड में बैठे भी नजर आए। इसी दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने एक ऐसी गलती कर दी जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गलती से सरफराज खान की पत्नी रोमाना को उनकी मां समझ लिया और ऑन एयर ये बोल भी दिया। शास्त्री की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'उसके पिता और उसकी मां इस नौजवान को बल्लेबाजी करते हुए देख रहे हैं।'

शास्त्री की इस गलती के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 445 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा ने 131 रन औऱ रविंद्र जडेजा ने 112 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान ने 62 रन और ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन औऱ जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का अहम योगदान दिया। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट, रेहान अहमद ने 2 विकेट, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें