'तेंदुलकर में एक कीड़ा था', अब सेलेक्टर्स कहते हैं किसी बैट्समैन में वो कीड़ा नहीं है
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने (2017-2021) अपने कार्यकाल के दौरान इंडियन टीम को बुलंदियों की उच्चाईयों तक पहुंचाया। रवि शास्त्री के अंडर भारतीय टीम ने सिर्फ घर पर नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी सीरीज जीती और टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा साबित किया। लेकिन इस दौरान टीम वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स नहीं जीत सकी जिसका कारण पूर्व कोच ने टीम में ऑलराउंडर की कमी को बताया है। अब रवि शास्त्री का एक ओर बयान सुर्खियों में है दरअसल उन्होंने कहा है कि सचिन में एक कीड़ा था जो कि अब सेलेक्टर्स को बल्लेबाज़ों में नहीं मिल रहा है।
पूर्व हेड कोच ने कहा, 'मुझे टीम में ऐसा बल्लेबाज़ चाहिए था जो 4-5 ओवर गेंदबाज़ी भी कर सके। मैंने सेलेक्टर्स को ऐसे किसी खिलाड़ी को ढूंढने के लिए कहा। मुझे विश्वास है कि हमारी कंट्री में ऐसे बल्लेबाज़ होंगे जो गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं। जिनमें बॉलिंग करना का कीड़ा हो। जैसे सचिन तेंदुलकर को कीड़ा था।'
रवि शास्त्री बोले, 'सचिन में एक कीड़ा था, गेंदबाज़ी करने का कीड़ा। वह अपनी बैटिंग खत्म करके, बॉल उठा लेते थे और अलग-अलग वेरिएशन ट्राई करता था। अजय जडेजा भी बॉलिंग करना पसंद करता था। आपको ऐसे खिलाड़ियों को पहचानना होगा। हमारे पास 1.4 बिलियन लोग हैं और वो (सेलेक्टर्स) मुझसे कहने की कोशिश करते हैं कि कीड़ा नहीं है किसी भी बैट्समैन के पास, बॉलिंग करने का? कमाल है।'
मशहूर कमेंटेटर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'पहले हमारी टीम में सहवाग, युवराज, सचिन, और रैना थे, लेकिन पिछले 3-4 सालों में ऐसा कोई नहीं मिला। इस कारण पूरी टीम के संतुलन के साथ छेड़छाड़ हुई। अब टीम में अक्षर और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को देखकर अच्छा लग रहा है क्योंकि वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों कर सकते हैं।'