'इंडिया की बैटिंग अच्छी है, लेकिन...' T20 वर्ल्ड कप से पहले रवि शास्त्री ने बताई टीम की सबसे बड़ी परेशानी

Updated: Thu, Oct 13 2022 11:01 IST
Ravi Shastri

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। यह मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ब्लू आर्मी की सबसे बड़ी परेशानी के ऊपर से पर्दा उठाया है। दरअसल, उनका मानना है कि इंडियन टीम की बैटिंग काफी अच्छी है, लेकिन टीम को अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा।

पूर्व हेड कोच ने मुंबई प्रेस क्लब में बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'मैं पिछले छह-सात सालों से इस सिस्टम का हिस्सा रहा हूं। मैं पहले एक कोच के रूप में रहा और अब बाहर से चीजों को देख रहा हूं। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा बैटिंग लाइन-अप है। ये टी20 क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम में से एक है। सूर्यकुमार नंबर चार, हार्दिक पंड्या का नंबर पांच और दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत का नंबर छह... यह असली अंतर पैदा करता है। इस लाइन-अप के साथ टीम का टॉप ऑर्डर अपने अनुसार बल्लेबाज़ी कर सकता है।’

फील्डिंग है कमजोरी: पूर्व हेड कोच ने टीम की कमजोरी पर भी दिल खोलकर अपनी बात रखी। वह बोले, 'एक एरिया जहां उन्हें काम करने की जरुरत है, वह है फील्डिंग' पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'उन्हें मेहनत(फील्डिंग) करनी होगी और मैदान पर अपने पहले गेम(पाकिस्तान) में अपना ए-गेम खेलना होगा। फील्डिंग करते हुए 15-20 रन जो भी आप बचाते हो वो अंतर पैदा कर सकते हैं। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो आपको हर बार बल्लेबाज़ी करते हुए 15-20 रन ज्यादा बनाने होंगे।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

टीम ने टपकाए हैं काफी कैच: बीते समय में भारतीय टीम ने काफी सारे कैच टपकाए हैं, जिसकी वज़ह से टीम को काफी खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। हाल ही में एशिया कप के दौरान अर्शदीप ने एक कैच छोड़ दिया था जिसके बाद टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी कैच छोड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें