टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हर संभावित टीम संयोजन आजमाना चाहते हैं रवि शास्त्री

Updated: Thu, Feb 11 2016 23:32 IST
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हर संभावित टीम संयोजन आजमाना चाहते हैं रवि शास्त्री ()

रांची, 11 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हर संभावित टीम संयोजन आजमाना चाहते हैं, ताकि वर्ल्ड कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया जा सके। हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3-0 से टी-20 श्रृंखला में हराने वाली भारतीय टीम घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गई।

शास्त्री ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अच्छा तो यह होगा कि वर्ल्ड कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले खेलने का मौका दिया जाए। हमारी यही कोशिश होगी, लेकिन मैच की परिस्थितियों को भी देखना होगा कि श्रृंखला में हमारी स्थिति कैसी है और उसके अनुसार ही हम टीम के बारे में निर्णय लेंगे।"

पुणे में हुए पहले मैच के दौरान घासयुक्त पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने खासा परेशान किया। पदार्पण मैच खेलने वाले कासुन रजिता ने अपनी तेजी, स्विंग और मूवमेंट से धुरंधर बल्लेबाजों को हैरत में डाल दिया और शीर्ष तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी।

शास्त्री ने कहा, "अगर पिच अच्छी हुई तो हम उसे अच्छी ही कहेंगे। अगर पिच अच्छा खेलती है तो हम कहेंगे कि पिच अच्छा खेल रही है। हमें जैसा लगेगा वह कहने में डर कैसा? यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पिच के कारण हम पिछला मैच हारे और हमें खुद को उसके अनुकूल ढालना चाहिए था।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें