रविचंद्रन अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत के 89 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एलबीडबल्यू आउट कर इतिहास रच दिया। रूट इस सीरीज में अश्विन का 30वां शिकार बने। बता दें कि उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अश्विन एक टेस्ट सीरीज में दो बार 30 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इससे पहले साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैच की सीरीज में 31 विकेट हासिल किए थे।
कर्टली एम्ब्रोस को छोड़ा
अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस को पछाड़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एम्ब्रोस ने अपने करियर में खेले गए 98 टेस्ट की 179 पारियों में 405 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन अब तक 78 मैच में 407 विकेट हासिल कर चुके हैं। (खबर लिखे जाने तक)
अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सबसे तेज 400 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने 77 मैचों में यह मुकाम हासिल कर के न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा था।