रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड,भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने

Updated: Wed, Feb 24 2021 17:52 IST
Ravichandran Ashwin, Image Credit: BCCI

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन (Ravichandran Ashwin) अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले दिन के दूसरे सत्र में ओली पोप को क्लीन बोल्ड करते ही अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए।

अश्विन के नाम अब 598 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए 597 इंटनरेशनल विकेट चटकाए थे। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 953 विकेट चटकाए थे। 707 इंटरनेशनल विकेट के साथ हरभजन सिंह दूसरे और 687 विकेट के साथ कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं। 

अश्विन के नाम टेस्ट में 396 विकेट (खबर लिखे जाने तक), वनडे में 150 औऱ टी-20 इंटनरेशनल में 52 विकेट दर्ज हैं। अगर वह इस मैच में 4 विकेट और हासिल कर लेते तो भारत के लिए टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह ही यह कारनामा कर पाए हैं। 

अश्विन का यह 77वां टेस्ट मैच है औऱ उनके पास सबसे तेज 400 विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज बनने का मौका है। फिलहाल रिचर्ड हैडली औऱ डेल स्टेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 80 टेस्ट में 400 विकेट का आंकड़ा छूआ था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें