रविचंद्रन अश्विन WTC इतिहास का नंबर 1 गेंदबाज बनने से 2 विकेट दूर, चमिंडा वास-नाथन लियोन का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Updated: Wed, Oct 23 2024 15:27 IST
Image Source: AFP

Ravichandran Ashwin vs New Zealand: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर (गुरुवार) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

लियोन ने आगे निलकने के करीब

अश्विन अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नाथन लियोन को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। अश्विन ने अभी तक 103 टेस्ट की 195 पारियों में 528 विकेट लिए हैं। वहीं लियान के नाम 129 टेस्ट की 242 पारियों में 530 विकेट दर्ज हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं औऱ अभी तक उन्होंने 38 टेस्ट की 73 पारियों में 186 विकेट लिए हैं। दो विकेट हासिल करते ही वह इस लिस्ट में नाथन लियोन को पछाड़कर पहले नंबर पर आ जाएंगे। लियोन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 43 टेस्ट की 78 पारियों में 187 विकेट लिए हैं। 

चमिंडा वास को पछाड़ने का मौका

अश्विन 7 विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास को पीछे छोड़कर 11वें नंबर पर आ जाएंगे।  अश्विन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 283 मैच की 372 पारियों में 755 विकेट लिए हैं। वहीं वास ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 439 मैच की 520 पारियों में 761 विकेट लिए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। उन्होंने दोनो पारियों को मिलाकर मुकाबले में 100 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें