रविचंद्रन अश्विन ने चुनी Champions Trophy 2025 की बेस्ट XI, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी शामिल,लेकिन रोहित नहीं

Updated: Tue, Mar 11 2025 16:33 IST
रविचंद्रन अश्विन ने चुनी Champions Trophy 2025 की बेस्ट XI, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी शामिल,लेकिन रोहि
Image Source: Twitter

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दुबई औऱ पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट इलेवन चुनी है।  उन्होंने अपनी टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव औऱ वरुण चक्रवर्ती शामिल है। 

कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार पारियां खेली, जिसमें चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई 84 रन की पारियां शामिल है। वहीं अय्यर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। 

वहीं वरुण चक्रवर्ती भारत के पहले दो मैच ना खेलने के बावजूद भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 15.11 की औसत और 4.53 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए। वरुण के साथी स्पिनर कुलदीप ने 31.85 की औसत औख 4.80 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने खाते में डाले। 

अश्विन ने ओपनर के तौर पर रचिन रविंद्रऔऱ बेन डकेट को चुना।  रचिन 263 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिला़ड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे, वहीं डकेट ने 227 रन बनाए।

नंबर 5 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने जोश इंग्लिस और डेविड मलिर को चुना। दोनों हीं अपनी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शतक जड़ा था। 

अजमतुल्लाह उमरजरई और माइकल ब्रेसवेल के रूप में टीम में दो ऑलराउंडर शामिल है। वहीं  इकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में मैट हेनरी है।अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान और स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है। 

रविचंद्रन अश्विन द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट इलेवन

रचिन रविंद्र, बेन डकेट, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, डेविड मिलकर, अजमतुल्लाह उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर (12वां खिलाड़ी)

Also Read: Funding To Save Test Cricket


 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें