अश्विन अन्ना ने किया कमाल, 1 ही ओवर में दो खतरनाक बल्लेबाजों को किया आउट, देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे है सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में मेहमान टीम ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रलिया टीम के बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों को आसानी से खेला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208(358) रन की बेहतरीन साझेदारी की।
इस साझेदारी को रविचंद्रन ने 130वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्रीन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराके तोड़ा। ग्रीन ने आउट होने से पहले 170 गेंद में 18 चौको की मदद से 114 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी आये।
हालांकि अश्विन ने उन्हें उसी ओवर की आखिरी गेंद पर 0 के स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया। कैरी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े अक्षर के हाथों में सीधी चली गयी। आपको बता दे कि अश्विन ने ऑस्ट्रलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को 5वीं बार आउट किया है।
अश्विन द्वारा एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों के आउट करने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टीम इंडिया के लिए राहत की सांस, रविचंद्रन अश्विन ने कैमरून ग्रीन और एलेक्स केरी को एक ओवर में किया आउट।"
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इसके बाद अश्विन ने मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बनाया। इस तरह से उन्होंने दूसरे सत्र में तीन विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 378 रन था, लेकिन 9 रन के अंदर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके।