TNPL के एलिमिनेटर में अश्विन का धमाका, ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों में ठोके 83 रन
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने त्रिची ग्रैंड चोलस को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में एंट्री कर ली। इस मैच में ड्रैगन्स की जीत में टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। पहले तो अश्विन ने गेंद से तीन विकेट लिए और बाद में ओपनिंग करते हुए सिर्फ 48 गेंदों में तूफानी 83 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
अश्विन को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अब क्वालिफायर 2 में डिंडीगुल ड्रैगन्स का सामना 4 जुलाई के दिन चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के साथ होगा। इस एलिमिनेटर की बात करें तो एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में अश्विन ने टॉस जीतकर त्रिची ग्रैंड चोलस को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा।
एक समय त्रिची का स्कोर 16वें ओवर तक 97-6 हो गया था और ऐसा लग रहा था कि पारी 120 के आसपास सिमट जाएगी लेकिन गिरते पड़ते त्रिची की टीम 140-9 तक पहुंचने में सफल रही। अश्विन पारी के 19वें ओवर में अपने अंतिम ओवर के लिए लौटे और दो विकेट चटकाए, जिसमें जाफर जमाल और एन सेल्वा कुमारन को आउट किया और अपने चार ओवरों में 3-28 के आंकड़े दर्ज किए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी 19 रन देकर दो विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद अश्विन बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी टीम की अगुआई की। उन्होंने 22 गेंदों पर 37 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। डिंडीगुल की टीम छठे ओवर तक 58-1 पर पहुंच गई थी। इसके बाद भी अश्विन नहीं रुके और उन्होंने 31 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और आगे बढ़ते रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ने आखिरकार छह विकेट और 20 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली। अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और डिंडीगुल अब फाइनल में जगह बनाने के लिए चेपॉक सुपर गिल्लीज से खेलेंगे।