रविचंद्रन अश्विन टेस्ट विकेट के मामले में PAK के इमरान खान को पछाड़ा,जहीर खान से भी निकले आगे

Updated: Sun, Feb 23 2020 14:10 IST
Twitter

23 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अपने खाते में डाले। अश्विन ने हेनरी निकल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और काइल जेमिसन को अपना शिकार बनाया। 

इसके साथ ही अश्विन ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

अश्विन टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज इमरान खान को पछाड़कर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।  अश्विन अब तक 365 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं इमरान ने अपने पूरे करियर में खेले गए 82 टेस्ट मैचों में 362 विकेट अपने नाम किए थे।  

वहीं भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों में विकेट लेने के मामले में वह जहीर खान से आगे निकल गए हैं। जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैच में 47 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन अब तक 6 टेस्ट में 48 विकेट ले चुके हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें