सौरव गांगुली बोले, वेस्टइंडीज में ये दिलाएगा टीम इंडिया को जीत

Updated: Sat, Jul 09 2016 14:12 IST
सौरव गांगुली बोले, वेस्टइंडीज में ये दिलाएगा टीम इंडिया को जीत ()

9 जुलाई,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तुरुप का इक्का साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अश्विन टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाएंगे। 

अश्विन ने साल 2015 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिए थे। पहले श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में और भारत आई साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया । अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 21 विकेट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए थे। वह इन दोनों सीरीज में वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।

आईपीएल 9 में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर आए अश्विन का बचाव करते हुए दादा ने कहा वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए जीत के अहम सूत्र होंगे।

उन्होंने कहा कि टीम के नए कोच अनिल कुंबले की मदद से अश्विन फिर से एक बार बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और अपनी फॉर्म हासिल करेंगे।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंची टीम को गांगुली ने जीत के लिए गुडलक विश किया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें