IPL 2025 से पहले RCB में शामिल हो सकता है विस्फोटक बल्लेबाज, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार मनोज भांडागे (Manoj Bhandage) चोटिल हो गए हैं औऱ उनकी जगह फ्रेंचाइजी रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smaran) को टीम में शामिल कर सकती है।
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट औऱ महाराजा टी-20 कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनोज को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा था।
मनोज पैर की चोट से उभर रहे हैं और आईपीएल 2025 के पहले हाफ में उनका खेलना मुश्किल है।
वहीं बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रविचंद्रन ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी 2024 में कर्नाटक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 212.50 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए थे और महाराजा टी-20 कप 2024 में उनके बल्ले से 9 पारियों में 302 रन आए थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
बता दें कि आऱसीबी ने इस सीजन के लिए टीम में काफी बदलाव किए हैं। रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है। टीम में फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन औऱ जैकब बैथल को शामिल किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आरसीबी की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़पाई थी। आगामी आईपीएल 2025 में आरसीबी अपना पहला मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 मार्च को खेलेगी। यह इस सीजन का पहला मुकाबला भी होगा।