सर जडेजा क्या नहीं कर सकते ! 2018 के बाद दिग्गज ने टी-20 क्रिकेट में किया ये असंभव कारनामा

Updated: Mon, Apr 26 2021 04:27 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है और इसी के साथ धोनी की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

इस मैच में जडेजा ने कई कारनामे किए और गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में अपना परचम लहराया। जडेजा ने इस मैच में 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

जडेजा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 13 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान जडेजा ने एक मेडेन ओवर भी डाला।

इसी के साथ टी-20 क्रिकेट इतिहास में जडेजा ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही मैच में एक अर्धशतक, 5 छक्के, 3 विकेट और मेडेन ओवर फेंकने का कारनमा किया। जडेजा से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली ने घरेलू टी-20 लीग में नॉर्थहैप्टनशायर के खिलाफ 2018 में यह कारनामा किया था।

बता दें कि जडेजा ने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ 6 गेंदों में कुल 37 बटोरें थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें