WATCH: चेपॉक में हुआ ड्रामा, जडेजा का बल्ला हुुआ बैट टेस्ट में फेल; ईशान किशन ने भी लिए मजे

Updated: Sat, Apr 26 2025 13:25 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja Bat Failed in Gauge Test: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा का बल्ला शुरुआती गेज टेस्ट में फेल हो गया। जब जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए तो उनके मैदान पर आते ही अंपायर ने दो बार उनके बल्ले की जांच की लेकिन दोनों बार उनका बल्ला इस टेस्ट में फेल हो गया जिसके चलते उन्हें दूसरा बल्ला मंगवाना पड़ा।

इतना ही नहीं, जडेजा ने दो बार अपने बल्ले को मैदान पर भी पटका लेकिन इसके बाद भी उनका बल्ला गेज टेस्ट में फेल हो गया। जब अंपायर्स जडेजा का बल्ला चेक कर रहे थे तब ईशान किशन भी उनके पास खड़े हुए थे और वो जडेजा के मज़े लेते हुए नजर आए। हालांकि, आखिरकार सब्सटीट्यूट श्रेयस गोपाल रिप्लेसमेंट बैट लेकर आए और बदला हुआ बल्ला फिर गेज से गुजरा। इस बार जडेजा का बल्ला टेस्ट में पास हो गया। 

बता दें कि इस सीजन में हर आईपीएल बल्लेबाज को गार्ड लेने से पहले बल्ले के गेज टेस्ट से गुजरना होगा। चौथा अंपायर मैदान में उतरने से पहले सलामी बल्लेबाजों के बल्ले की जांच करेगा, लेकिन उसके बाद आने वाले हर बल्लेबाज को मैदानी अंपायरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैट गेज को पार करना होगा। त्रिभुज के आकार के प्लास्टिक गेज पर वैध बल्ले के आयाम छपे होते हैं: गहराई 2.68 इंच, चौड़ाई 4.33 इंच, किनारे 1.61 इंच। बल्ले के निचले नॉन-हिटिंग साइड पर दिखने वाला कर्व या उभार 0.20 इंच के भीतर होना चाहिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई की पारी की शुरुआत से ही दबाव बना दिया। शेख रशीद पहली ही गेंद पर आउट हो गए, और इसके बाद विकेट गिरते रहे। आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। दीपक हुड्डा ने अंत में 22 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। 155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि ट्रैविस हेड भी 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद ईशान किशन ने 44 रन की अहम पारी खेली और अंत में कमिंडु मेंडिस (32*) व नीतीश रेड्डी  (19*) ने संयम के साथ लक्ष्य को हासिल कराया। हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें