टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा का कमाल, पूरे किए 200 टेस्ट विकेट, बनाया सबसे तेज ऐसा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 04 2019 16:00 IST
Twitter

4 अक्टूबर। रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को 160 रन के योग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। जडेजा का इस टेस्ट मैच में यह दूसरा विकेट है। जैसे ही रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को आउट किया वैसे ही टेस्ट में उन्होंने 200 विकेट पूरे कर लिए।

रविंद्र जडेजा 44 टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए। सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले भारत के दूसरे भारतीय स्पिनर बने। अश्विन ने ऐसा कमाल 37वें टेस्ट में किया था।

इसके अलावा रविंद्र जडेजा बायें हाथ के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिनके नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के रंगना हेराथ हैं जिन्होंने 47 टेस्ट में 200 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया था।

इसके अलावा रविंद्र जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट करियर में पूरे किए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें