500वें टेस्ट मैच में सर रविंद्र जडेजा का हैरतअंगेज कारनामा, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने
25 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 377/5 पर पारी घोषित कर ली है। ऐसे में भारत ने न्यूजीलैंड को 434 रनों का लक्ष्य दिया है।
एमएस धोनी से मिलने को बेताब हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस
यह खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं और जीत से 391 रन पीछे हैं। भारत के लिए दूसरी पारी में खासकर पुजारा ने 78 रन बनाए तो वहीं हिट मैन ने 68 रन पारी खेली।
इस न्यूजीलैंड गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड
इसके अलावा टेस्ट मैच में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा। जडेजा ने भारत के लिए दूसरी पारी में 50 नॉट आउट रन बनाए तो वहीं पहली पारी में जडेजा ने 42 रन का योगदान दिया था। पारी में जडेजा ने 42 रन का योगदान दिया था।
500वें टेस्ट मैच के अवसर पर रविंद्र जडेजा पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अपने देश के 500वें टेस्ट मैच में 50 रन और 5 विकेट चटकाए हो। इसके अलावा रविद्र जडेजा के लिए यह 500वां टेस्ट इस लिए खास बन गया है क्योंकि एशिया में गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा का औसत सबसे बेस्ट है ।
PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बला की खूबसूरत, फोटो देखकर मचल जाएगें आप
(कम से कम 50 टेस्ट ) वहीं पुजारा का एशिया में बल्लेबाजी औसत किसी भी बल्लेबाज से बेहद ही अच्छा है। कम से कम 1500 रन के बाद बल्लेबाज औसत की बात की जाए तो पुजारा के नाम इस समय 69.52 का बल्लेबाजी औसत दर्ज है।
इससे पता चलता है कि भारत की टीम के लिए यह 500वां टेस्ट बेहद खास बन गया है।