'मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं..', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किए जाने पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

Updated: Sat, Oct 11 2025 18:40 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हाल ही में तब चर्चा में आ गए जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। इस फैसले के बाद जडेजा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर बताया कि उनका सपना है भारत के लिए एक और वर्ल्ड कप खेलना।

भारत के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है। लेकिन जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर किया गया तो फैंस समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान रह गए। 36 साल के जडेजा ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है बल्ले और गेंद दोनों से। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता था।

इसके बावजूद जब चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को जगह दी, तो जडेजा को बाहर बैठना पड़ा। आज शनिवार(11 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर खुल कर बात की।

जडेजा ने कहा, “मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, ये हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए वर्ल्ड कप जीते। हालांकि जडेजा ने आगे यह भी कहा कि यह हमेशा चयनकर्ताओं का फैसला होता है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि चयनकर्ताओं और कप्तान ने मुझसे इस बारे में बात की और मैं इसके पीछे के कारण समझता हूँ।

गौरतलब है कि जब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से इस फैसले पर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वे सिर्फ एक लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर ले जा सकते थे, और इस बार अक्षर पटेल को चुना गया। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया था कि जडेजा अभी टीम इंडिया की वनडे योजनाओं से बाहर नहीं हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में फिलहाल जडेजा का ध्यान अपने फिटनेस और प्रदर्शन पर है। वो टेस्ट और वनडे दोनों में भारत के अहम खिलाड़ी बने रहना चाहते हैं और उनका अगला लक्ष्य है 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी पहचान और मजबूत करना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें