Ravindra Jadeja के पास इतिहास रचने का मौका, ENG vs IND टेस्ट सीरीज में तोड़ सकते हैं महान कपिल देव का रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jun 19 2025 12:10 IST
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Record: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड (Ravindra Jadeja) के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इंग्लिश टूर के दौरान सर जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ने का सुनहरा मौका होगा।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कपिल देव और रविंद्र जडेजा, ये दोनों ही दिग्गज भारत और इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं।

इंग्लैंड टूर पर अब रविंद्र जडेजा के पास इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में ही कपिल देव को पीछे छोड़ना को मौका है। दरअसल, कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों की 39 इनिंग में 21 छक्के ठोकने का कारनामा किया है, वहीं रविंद्र जडेजा इंग्लिश टीम को टेस्ट फॉर्मेट में 20 मैचों की 33 इनिंग में 17 छक्के जड़ चुके हैं। यानी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर जडेजा 5 छक्के भी जड़ देते हैं तो वो इस खास लिस्ट में 22 छक्के पूरे करते हुए कपिल देव को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे।

इतना ही नहीं, ऐसा करते हुए वो बतौर भारतीय ऑलराउंडर इंग्लैंड के सामने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल - 5 मैचों की 9 इनिंग में 26 छक्के (भारतीय बल्लेबाज़)

इयान बॉथम - 14 मैचों की 17 इनिंग में 24 छक्के (इंग्लिश ऑलराउंडर)

ऋषभ पंत - 12 मैचों की 21 इनिंग में 21 छक्के (भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़)

कपिल देव - 27 मैचों की 39 इनिंग में 21 छक्के (भारतीय ऑलराउंडर)

रविंद्र जडेजा - 20 मैचों की 33 इनिंग में 17 छक्के (भारतीय ऑलराउंडर)

इंग्लैंड टूर के लिए ऐसी है भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), केएल राहुल, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें