VIDEO : जडेजा ने नो बॉल पर किया स्मिथ को बोल्ड, जीत का जश्न रोककर दोबारा करनी पड़ी बॉलिंग

Updated: Sat, Feb 11 2023 17:24 IST
Image Source: Google

IND vs AUS Nagpur Test: भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी के आधार पर 223 रनों की भारी भरकम लीड हासिल की और कंगारुओं पर दबाव बना दिया और कंगारू टीम पर ये दबाव इतना बढ़ गया कि वो तीसरे दिन चायकाल तक ऑलआउट हो गए। दूसरी पारी में कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ये मैच पारी और 132 रन से जीत गया।

ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट मोहम्मद शमी ने लिया, उन्होंने स्कॉट बोलैंड को LBW करके पवेलियन भेजा और भारत की जीत पर मुहर लगाई। हालांकि, बोलैंड के आउट होने से पहले एक ऐसी घटना घटी जिसने भारत की जीत को कुछ मिनट के लिए टाल दिया था। दरअसल, हुआ ये कि जब स्कॉट बोलैंड और स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी तो जडेजा ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया था।

स्मिथ को बोल्ड करने के बाद भारत जीत का जश्न मनाने लगा था लेकिन तभी अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया और स्मिथ बच गए। ये घटना तब घटित हुई जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88 रन था। हालांकि, तीन रन बाद ही शमी ने आखिरी विकेट लेकर जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच की बात करें तो पूरे मैच में भारतीय स्पिनर्स छाए रहे। जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने मिलकर इस मैच में कुल 15 विकेट लिए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जडेजा ने इस मैच में 7 विकेट लेने के साथ-साथ पहली पारी में 70 रनों की अहम पारी भी खेली थी जिसकी बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 400 के स्कोर तक पहुंच पाई थी। उन्हें इस मैच में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस टेस्ट के महज तीन दिनों में ही खत्म होने के बाद दोनों टीमों को दो दिन का अतिरिक्त आराम भी मिल गया है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को अच्छे से सोचना होगा कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना है और स्पिन को किस तरीके से खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें