टूट गया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक से रच डाला अनोखा इतिहास
India vs West Indies 1st Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। जडेजा ने अपने करियर का छठा शतक जड़ते हुए 176 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान पंत ने कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
धोनी को पीछे छोड़ा
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी (78 छक्के) को पछाड़कर जडेजा तीसरे नंबर पर आ गए हैं। जडेजा के अब इस फॉर्मेट में 80 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे अब ऋषभ पंत (90), वीरेंद्र सहवाग (90) औऱ रोहित शर्मा (88) ही हैं।
इसके अलावा टेस्ट शतक के मामले में भी जडेजा ने धोनी की बराबरी कर ली है।
ऋषभ पंत की बराबरी
जडेजा भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। जडेजा ने 69वीं पारी में 22वां पचास प्लस स्कोर बनाया, वहीं पंत के नाम 67 पारी में इतने ही पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
वीवीस लक्ष्मण की बराबरी
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक साल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने इस साल 13 पारी में सातवां पचास प्लस स्कोर बनाया है। लक्ष्मण ने 2002 में 23 पारियों में सात पचास प्लस स्कोर बनाए थे।