रविंद्र जडेजा ने पोस्ट की तलवारबाजी की वीडियो,माइकल वॉन ने कहा घांस काटने वाले की है जरूरत 

Updated: Mon, Apr 13 2020 21:21 IST
Twitter

नई दिल्ली, 13 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरा विश्व स्थिर है और भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इसी चीज का उदाहरण दिया जब उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को बताया कि महामारी के कारण कैसे वह अपने लॉन में घास नहीं काट पा रहे हैं।

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हाथों में एक तलवार लिए हुए हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, " एक, तलवार एक बार को अपनी चमक खो सकती है, लेकिन वो हमेशा अपने मास्टर की आज्ञा का पालन करती है।"

वॉन ने जडेजा के इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, " आपकी घास को एक घास काटने वाले रॉकस्टार की जरूरत है।"

इसके बाद जडेजा ने वॉन की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए लिखा, "हां, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसे कैसे काटना है..कोरोना प्रभाव।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें