ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऐसा कर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट का हैरान करने वाला रिकॉर्ड
28 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला मे खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रिलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2- 1 से कब्जा कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत में जडेजा हीरो साबित हुए। भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले रहाणे ने भविष्य में कप्तानी को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान
रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले से ना सिर्फ रन बनाए बल्कि विकेट भी चटकाए। धर्मशाला टेस्ट मैच में सर रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं बल्लेबाजी में ऐन मौके पर अर्धशतक ठोककर भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया तो मैन ऑफ द मैच से भी नवाजे गए।
सर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा ऐतिहासिक कारनामा, आगे क्लिक करके जाने..
रवींद्र जडेजा ने अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस से भारत को धर्मशाला टेस्ट मैच जीताने में खास भूमिका निभाई। इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा भारत के होम सीजन 2016- 17 में हर एक सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। #IPL: ऐसा हुआ तो विराट कोहली हो जाएगें आईपीएल 2017 से बाहर
रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट और अब कंगारुओं के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने में सफलता पाई है।
रवींद्र जडेजा भारत के इस होम सीजन में 3 दफा मैन ऑफ द मैच जीतने में सफल रहे हैं। इसके साथ – साथ रवींद्र जडेजा भारत के पहले लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता हो। कमाल की बात ये है कि रवींद्र जडेजा इस समय आईसीसी नंबर वन टेस्ट गेंदबाज भी है।