VIDEO: CSK कैंप में लौटे रवींद्र जडेजा, बोले- Thala से मिलने का बेसब्री से इंतजार
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद अब रविंद्र जडेजा अपने 'घर' लौट आए हैं। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा IPL 2025 से पहले टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने टीम में वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है, खासतौर पर फिर से 'Thala' एमएस धोनी के साथ खेलने का जिक्र करते हुए।
CSK द्वारा शेयर की गई ऑफिशियल वीडियो में जडेजा ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है वापस घर आने पर। टीम के साथ फिर जुड़कर काफी एक्साइटेड हूं और बेसब्री से इंतजार है उस एक शख्स से मिलने का—Thala, The Boss!" धोनी और जडेजा की जोड़ी मैदान पर एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है।
VIDEO :
इस बार CSK की टीम में एक और पुराना साथी लौट आया है—रविचंद्रन अश्विन। जडेजा ने बताया कि अश्विन के साथ नेट्स में ट्रेनिंग करना हमेशा खास होता है। दोनों एक-दूसरे के गेम को लेकर बातें करते हैं और जडेजा को अक्सर अश्विन से कुछ नया सीखने को मिलता है।
जडेजा अभी शानदार फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। मिडिल ओवर्स में उनकी बॉलिंग ने विपक्षी टीमों की कमर तोड़ी। 5 मैचों में 4.35 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी रन भी जड़े। अब फैंस को उम्मीद है कि वही प्रदर्शन IPL में भी देखने को मिलेगा।
CSK इस बार अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक में खेलेगी। इसके बाद उनका दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। ऐसे में जडेजा का टीम में होना बैलेंस और डेप्थ के लिहाज से काफी अहम है। CSK की नजर इस सीजन अपना छठा IPL खिताब जीतने पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद।