नहीं टूटेगी जड्डू और थाला की जोड़ी, खुद रविंद्र जडेजा ने लिखे 3 खास शब्द

Updated: Wed, Nov 16 2022 19:08 IST
Image Source: Google

बीते समय में चेन्नई सुपर किंग्स और उनके स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच खटास की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले सीएसके ने अपने स्टार खिलाड़ी को रिटेन करके अफवाहों पर रोक लगा दी है। जहां एक तरफ रविंद्र जडेजा को सीएसके ने रिटेन किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भी एक खास संदेश साझा करते हुए साफ कर दिया है कि उनके और सीएसके के बीच सब कुछ ठीक है। 

आईपीएल रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खास मैसेज लिखा। दरअसल, रविंद्र जडेजा ने 3 शब्द लिखे, 'Everything is fine # Restart' यानी सब ठीक है। अपने मैसेज के साथ स्टार ऑलराउंडर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ खुद की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह थाला धोनी का सम्मान करते नज़र आ रहे हैं।

बता दें कि बीते आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सीएसके के लिए खेलने का फैसला किया था, जिसके बाद रविंद्र जडेजा को नए कप्तान के तौर पर चुना गया। लेकिन सीजन अच्छा नहीं रहा और इसी बीच रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। इस घटना के बाद रविंद्र जडेजा और सीएसके के बीच दूरियों की खबरे सामने आने लगी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अम्बाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, महीश थीक्षना, डेवोन प्रीटोरियस, एम पथीराना, पी सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह,, टी, देशपांडे, राजवर्धन हेंगेगेकर, एस सेनापति

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने,  हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, एन जगदीसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें