VIDEO : रविंद्र जडेजा ने बनाई हाफ सेंचुरी, 13 सेकेंड तक तलवारबाजी करके मनाया जश्न

Updated: Fri, Feb 10 2023 16:01 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम फिलहाल अपना शिकंजा मज़बूत करती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 100 से भी ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है और अभी भी टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है। भारत को इस मैच में ड्राइविंग सीट तक पहुंचाने में रविंद्र जडेजा ने अब तक अहम भूमिका निभाई है।

इस टेस्ट के पहले दिन जडेजा ने पांच विकेट लेकर कंगारुओं की पहली पारी को 200 से पहले समेटने में अपना अहम योगदान दिया और उसके बाद जब टीम इंडिया को पहली पारी में बल्ले से उनकी जरूरत पड़ी तो उन्होंने फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। पहली पारी में जडेजा ने अर्द्धशतक लगाकर भारत को 300 के पार पहुंचाया।

इस दौरान जब उन्होंने अर्द्धशतक पूरा किया तो फैंस को उनकी तलवारबाजी वाला जश्न देखने को मिला। अर्द्धशतक पूरा करने के बाद जडेजा ने लगभग 13 सेकेंड तक अपने बल्ले से तलवारबाजी की और अर्द्धशतक का जश्न मनाया। उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी भी जडेजा की भूमिका इस टेस्ट में खत्म नहीं हुई है। अभी दूसरी पारी में जडेजा से एक बार फिर बॉलिंग में अहम योगदान की उम्मीद होगी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर ये सुनिश्चित किया कि भारत इस मैच में एक लंबी लीड हासिल करे। कप्तान रोहित शर्मा ने पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 212 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली। हिटमैन की इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें