VIDEO: अपील करते-करते कीपर के पास पहुंच गए जडेजा, अंपायर ने भी आखिर में उठा ही दी उंगली

Updated: Mon, Oct 13 2025 14:16 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja vs John Campbell: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं औऱ अभी भी वो भारत के पहली पारी के स्कोर से 18 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन से आगे खेलने उतरी और लंच से पहले उन्होंने शतकवी जॉन कैम्पबेल का विकेट गंवाया।

चौथे दिन वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और जॉन कैंपबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। कैंपबेल ने 199 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके रूप में वेस्टइंडीज को पहले सत्र में एकमात्र झटका लगा। जडेजा की गेंद पर कैंपबेल ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए।

गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी और जडेजा ने बिना अंपायर की तरफ देखे विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जडेजा अंपायर की तरफ बिना देखे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास पहुंच गए थे और आखिरकार जडेजा की आत्मविश्वास से भरी अपील देखकर उन्हें भी उंगली उठानी पड़ी। इसके बाद कैंपबेल ने रिव्य़ू लिया लेकिन वो अपने साथ-साथ रिव्यू भी ले गए। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर इस मैच की बात करें तो इससे पहले तीसरे दिन वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त बनाई और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में एलिक एथेनेज ने 41 रन, शाई होप ने 36 रन और तेज नारायण ने 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें