'BCCI ध्यान दो', रीवाबा को चुनाव जिताने के लिए इस्तेमाल हुई रवींद्र जडेजा की जर्सी

Updated: Fri, Nov 25 2022 18:01 IST
Ravindra Jadeja wife

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रीवाबा (Rivaba jadeja) चुनाव में खड़ी हैं। रीवाबा का फोकस रवींद्र जडेजा के नाम पर ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाना है। गुजरात चुनाव में जामनगर (उत्तर) विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा की एक बात से फैंस खफा हैं और इसका तालुक्क रवींद्र जडेजा से ही है।

दरअसल, रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें जडेजा की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्ट में बाकी सब तो ठीक है लेकिन, रवींद्र जडेजा की जो तस्वीर है उसमें जडेजा टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। बस इसी बात को लेकर फैंस खफा हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'मैम आप राजनीति कर रही हैं अच्छी बात है और साथ मे सर रविन्द्र जडेजा का फोटो भी लगाए हैं यह भी अच्छा है पर आप सर जडेजा का इंडियन क्रिकेटर जर्सी में फ़ोटो लगाए हैं ये गलत है, बाकी आप समझदार हैं।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का उपयोग क्यों? मैं जड्डू का बहुत बड़ा फैन हूं और आपको चुनाव जीतते हुए देखना चाहता हूं लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है। राजनीतिक प्रचार के लिए कोई भी भारतीय जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता।' एक ने लिखा, 'BCCI को ध्यान रखना चाहिए की जडेजा जी इंडिया टीम की जर्सी पहन कर बीजेपी से उम्मीदवार उनकी पत्नी का प्रचार कर रहे हैं एसा कर सकते हैं क्या?'

यह भी पढ़ें: IND Vs NZ: 360° एबी डी विलियर्स + 360° सूर्यकुमार यादव= 720° वाशिंगटन सुंदर

वहीं अगर रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह चोट के कारण सितंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप और टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड में चल रहे दौरे के लिए भी वो टीम में शामिल नहीं थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से भी वो बाहर हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें