रविंद्र जडेजा की पत्नी ने जीता जामनगर सीट से चुनाव, फिर पति के साथ किया रोड शो

Updated: Thu, Dec 08 2022 17:56 IST
Image Source: Google

Gujarat Elections : भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने 57 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल कर ली है। रिवाबा के बाद आम आदमी पार्टी के करशनभाई करमूर को 23 प्रतिशत मत मिले और वो रिवाबा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे।

इन दोनों के बाद जामनगर विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर कांग्रेस के बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को 15.5 प्रतिशत मत मिले। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार, रिवाबा जडेजा शादी करने के तीन साल बाद 2019 में भाजपा में शामिल हो गईं। मजे की बात ये है कि जिस परिवार में उनकी शादी हुई उनके ज्यादातर सदस्य कांग्रेस को समर्थन करते थे।

इससे पहले उनके ससुर ने वायरल हुए एक वीडियो में लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी। कांग्रेस नेता, उनकी भाभी नयनाबा जडेजा ने भी उनकी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। उन्होंने कहा था, 'मेरे भाई (रविंद्र जडेजा) के लिए मेरा प्यार पहले जैसा है। मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं। भाभी के तौर पर वो अच्छी हैं लेकिन अभी हम एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, जामनगर सीट से जीत हासिल करने के बाद रिवाबा ने अपने पति रविंद्र जडेजा के साथ एक बड़ा रोड-शो किया जहां उन्होंने जनता को प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया किया। आपको बता दें कि रिकॉर्ड सातवीं बार सत्ता में आने के साथ ही भाजपा भारी जीत की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी 158 सीटों पर आगे है। इसके साथ ही रिवाबा ने अपने पति रविंद्र जडेजा का भी साथ देने के लिए धन्यवाद किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें