WATCH: रायडू बोले सिद्धू 'गिरगिट', जवाब में सिद्धू ने भी दे डाली तगड़ी लाइन!

Updated: Wed, Apr 09 2025 18:46 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू अपने तीखे तेवरों की वजह से फिर चर्चा में हैं। संजय बांगड़ से बहस के बाद अब उन्होंने लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू से भी पंगा ले लिया। रायडू ने सिद्धू को टीम बदलने वाला कह दिया, तो जवाब में सिद्धू ने भी करारा तंज कस दिया – "गिरगिट तो तुम्हारे आराध्य हैं।" वहीं, इसी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को हराकर 219 रन डिफेंड किए, प्रियांश आर्य ने जड़ा शतक।

आईपीएल 2025 में अंबाती रायडू बल्ले से नहीं, अब अपनी तीखी कमेंट्री से सुर्खियों में हैं। कभी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रायडू मैदान के बाहर अब माइक से कहर ढा रहे हैं। उनका सीधा अंदाज़ और खासकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर तीखी टिप्पणियां पहले ही चर्चा में थीं, लेकिन अब उन्होंने लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू से ऐसी बहस कर ली कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

मामला मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान का है। कमेंट्री पैनल में रायडू और सिद्धू के बीच बहस छिड़ गई, जब रायडू ने सिद्धू पर टीम बदलने का आरोप लगाया और उन्हें 'गिरगिट' कह दिया। इस पर सिद्धू भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने कहा – "इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो वो तुम्हारे आराध्य हैं!" इस जवाब ने माहौल ही गर्मा दिया और अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है।

यहां देखें VIDEO:

ये रायडू का लगातार दूसरा टकराव है। इससे पहले उन्होंने संजय बांगड़ के साथ भी गरमा-गरम बहस की थी। रायडू का ये अंदाज़ फैंस को जितना चौंका रहा है, उतना ही एंटरटेन भी कर रहा है।

उधर मैच की बात करें तो चेन्नई को इस सीज़न में एक और हार झेलनी पड़ी – पांच में से चौथी हार। पंजाब ने 219 रन बनाए, जिसमें ओपनर प्रियांश आर्य ने तूफानी अंदाज़ में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा (103 रन)। शशांक सिंह ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया। चेन्नई ने भी जोरदार टक्कर दी – डेवोन कॉनवे ने 69 रन (27 गेंद) और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। धोनी ने भी 12 गेंदों पर 27 रन की तेज पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य से 18 रन दूर रह गई।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें