IPL 2021: वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल करना चाहती है RCB, बीसीसीआई को किया संपर्क

Updated: Sat, Jul 31 2021 11:38 IST
Cricket Image for IPL 2021: Rcb Approaches Bcci For Wanindu Hasaranga As A Replacement Of Adam Zampa (Image Source: Twitter)

श्रीलंका ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने भारत के खिलाफ हाल ही में लिमिटेड ओवर सीरीज मे अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

खबरों के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए वानिंदु हसरंगा को एडम जाम्पा (Adam Zampa) के रिप्लेसटमेंट के तौर पर शामिल करने पर विचार करने के लिए संपर्क किया है। हालांकि इसे लेकर आरसीबी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

बता दें कि जाम्पा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के इस सीजन ने अपना नाम वापस ले लिया था। आईपीएल स्थगित होने से पहले ही वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। 

हसरंगा ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल किए थे और तीसरे टी-20 में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जिसके चलते श्रीलंका ने शानदार जीत हासिल की। इससे पहले हसरंगा ने इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से योगदान दिया था। 

आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरूआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगी। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी फिलहाल सात मैचों में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायेदान पर काबिज है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें