IPL 2025: फिल सॉल्ट ने तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड, RCB को फाइनल में पहुंचाकर रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्स (Philip Salt) ने गुरुवार (29 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
सॉल्ट ने 27 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।
इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 14.1 ओवर में 101 रन बनाए। जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन की पारी खेली। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
सॉल्ट ने आईपीएल प्लेऑफ में आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होंने 23 गेंदों में यह कारनामा किया। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2016 के प्लेऑफ मुकाबले में 25 गेंदों मे अर्धशतक जड़ा था।
कई दिग्गजों को पछाड़ा
Also Read: LIVE Cricket Score
गेंदों के हिसाब से आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनान के मामले में सॉल्ट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 575 गेंदों में यह आंकड़ा हासिल कर उन्होंने ट्रैविस हेड की बराबरी की है। आंद्रे रसेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Fastest to 1,000 IPL runs (by balls)
545 - Andre Russell
575 - Phil Salt*